जमुई, नवम्बर 19 -- अलीगंज, निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में मंगलवार संध्या लगभग साढ़े चार बजे बाइक सवार अपराधियों ने युवक गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल को अलीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया । घायल युवक की पहचान कोडवरिया पंचायत के हुरहिया गांव निवासी 30 वर्षीय रणधीर कुमार यादव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि रणधीर यादव अलीगंज बाजार में ट्रैक्टर में काम करा रहा था, काम कराने के उपरांत अलीगज धर्मकांटा के नजदीक ट्रेक्टर में बेल्डिंग करा रहा था ,तथा मोवाइल से किसी से बात कर रहा था,इसी दौरान चंद्रदीप की तरफ से अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी, जो जांघ व दाहिना हाथ मे लगा,वह किसी तरह जान बचाकर भागा, लेकिन अपराधी कुछ दूर तक ,पीछा भी किया तब उसने एक घर घ...