भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अलीगंज शैलबाग स्थित शैलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय राम चरितमानस कथा का आयोजन होगा। इसको लेकर बुधवार को कार्यक्रम के पहले दिन मंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा दक्षिणी क्षेत्र के अलग-अलग मार्ग से होकर मंदिर लौटी। इस क्रम में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर साथ-साथ चल रही थीं। इस बाबत आयोजन समिति के सदस्य गंगाधर चौधरी व मीरा देवी ने बताया कि आयोध्या से आये स्वामी नित्यानंद दास महाराज मुख्य श्रद्धालुओं को कथा सुनाएंगे। मुख्य यजमान ऋतुराज हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी सदस्य के साथ ग्रामीणवासी सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर चंदन पांडेय, योगी यादव, नित्यानंद, मुकेश सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...