जमुई, नवम्बर 19 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई जिले के अलीगंज बाजार में पहले भी कई बार गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल रहा है। ये घटनाएं मुख्य रूप से रंगदारी और स्थानीय विवादों से जुड़ी रही हैं। इन लगातार हो रही घटनाओं के कारण, स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मई 2023 में तत्कालीन आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर अलीगंज में एक पुलिस फाड़ी (चौकी) भी बनाई गई थी, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस इन मामलों में जांच करती रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास करती रही है। लेकिन बावजूद घटनाएं रूक नहीं रही है। मंगलवार को एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी। कुछ प्रमुख घटनाएं: 28 अक्टूबर 2025: अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी के यहां गोलीबारी की ...