भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महर्षि मेंहीं परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अलीगंज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट से आये संत स्वामी विद्यानंद ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया। स्वामी विद्यानंद ने सदगुरु महाराज के अंतिम क्षणों को याद किया। उन्होंने बताया कि सदगुरु महाराज जब अपना शरीर छोड़ रहे थे, तब वे केवल मूंग दाल का पानी आहार के रूप में ग्रहण कर रहे थे। आयोजक योगेश कुमार साह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और सदगुरु महाराज के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...