एटा, सितम्बर 12 -- बार एसोसिएशन की आपातकाल बैठक में अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने संघर्ष समिति का गठन किया है। इसका अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ को बनाया गया है। बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की आपातकाल बैठक शेष कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना ने बताया दो दिन से तहसीलदार, नायाब तहसीलदार न्यायालय का कार्य बहिष्कार किया गया था। स्थानीय अधिकारियों के बार एसोसिएशन को न तो वार्ता के लिए बुलाया गया। न ही इस पर कोई निर्णय लिया गया। सोमवार से एसडीएम, तहसीलदार और नायाब तहसीलदार न्यायालय का अनिश्चितकालीन बहिष्कार रहेगा। नई तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभी अधिवक्ता एकजुट है। जब तक सभी कार्य पूरे नहीं किए जाएंगे। बैठक में अधिवक्ता ओम हरि सक्सेना, मुकेश सक्से...