एटा, अक्टूबर 22 -- रंजिश में पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी मिलने पर पहुंची भीड़ शव को लेकर थाना में पहुंच गई। थाना में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख आसपास के थानों का फोर्स पहुंच गया। करीब तीन घंटे तक पूर्व प्रधान के परिजन प्रदर्शन करते रहे। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। विधायक ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की मानें तो पथराव के दौरान सिर में पत्थर लगने से मौत हुई है। कोतवाली अलीगंज के गांव विजैदेपुर निवासी जय सिंह (60) तीन बार के प्रधान रह चुके हैं। इस बार भी प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस समय गांव में इनके प्रतिद्वंदी अमित कुमार प्रधान हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश के अलावा जम...