एटा, अक्टूबर 27 -- चाचा की ससुराल गए युवक की जबरन पकड़कर शादी करा दी। मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शादी को रुकवाया है। शादी वाली दुल्हन ने जबरन शादी से इनकार किया है। उसने कहा कि ये शादी दोनों की रजामंदी से हो रही थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुधवार को थाना पर बुलाया है। बागवाला ने निवासी धर्मपाल सिंह ने बताया कि बेटा राहुल अपने चाचा के साथ थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव बिचपुरी गया था। आरोप है कि उनके साले प्रवीण अपनी बेटी से राहुल की जबरन शादी कराने की जिद करने लगा। जब राहुल ने शादी से इनकार किया, तो उसने बेटी शिवानी को एक कमरे में बंद कर दिया। जब राहुल सुबह खुद को छुड़ाकर भागा, तो उसे फिर से पकड़कर बंधक बना लिया गया। उसकी जबरन शादी कर दी। जानकारी मिलने पर उसे छुड़ाने के लिए कहा गया तो पंचायत के माध्यम...