एटा, मई 21 -- कस्बे में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा है। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होती है। बंदी के दिन भी कस्बे में अधिकतर बाजार खुले रहते हैं। श्रम विभाग की उदासीनता से ही साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा है। मंगलवार को अलीगंज कस्बे के बाजार पूरी तरह से खुले रहे। यहां पर एक-दो दुकानों के ही शटर गिरे मिले लेकिन अधिकांश दुकानें खुली हुई मिली। साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानदार दुकान खोले बैठे रहे। कई दुकानदारों ने तो पूरा सामान बाहर ही रख रखा था। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी दिवस का पालन न होने से श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाता है। इसके अलावा काम करने के बदले उन्हें अतिरिक्त रुपये भी नहीं दिए जाते। अलीगंज कस्बे के मैन मार्केट, डाक बंगला, किला रोड, गांधी चौराहा, सरायगत जैसे प्रमुख बाजारों में इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सभी ...