लखनऊ, जुलाई 12 -- कुत्ता पालने वालों ने लाइसेंस बनवाए हैं या नहीं, इसकी चेकिंग शनिवार को नगर निगम की टीम ने की। इस दौरान अलीगंज सीएमएस के पास पार्क में कुत्ता टहला रहे दो लोगों ने टीम को देखा तो किसी अपराधी की तरह भागने लगे। टीम ने तलाशा लेकिन हाथ नहीं आए। अभियान के दौरान बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों से कुल 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। लाइसेंस चेकिंग अभियान पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में सुबह 6:30 बजे जोन-3 के सेक्टर एल, एम, एन और ओ समेत अन्य इलाकों में चलाया गया। अभियान में प्रवर्तन दल व डॉग कैचिंग स्क्वाड के साथ राजेश उपाध्याय, शिवेक, मनोज सिंह, रामकुमार, अभिनव भारती आदि अधिकारी शामिल थे। डॉ. अभिनव ने बताया कि अभियान के दौरान मौके पर दो नए लाइसेंस बनाए गए। कुल Rs.22,000 की राशि नगर निगम कोष में जमा की गई। 2 पो...