एटा, जून 15 -- धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पर रविवार दोपहर को किला रोड स्थित एक मकान में पुलिस ने छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान दूसरी मंजिल पर बने कमरे में महिलाओं, बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में बजरंज दल के पदाधिकारी ने तहरीर दी है। मौके से बाइबिल भी मिले हैं। रविवार को कोतवाली अलीगंज पुलिस से बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शिकायत की और बताया कि एक घर में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुलिस फोर्स ने किला रोड स्थित एक घर में जाकर छापा मारा। कमरे में काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे बैठे हुए थे। आरोप है कि इन सभी को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मौके से धार्मिक ग्रन्थ मिले है। इन्हें पुलिस ने बरामद किया है। वि...