एटा, सितम्बर 10 -- अधिवक्ताओं ने तहसीलदार, नायाब तहसीलदार न्यायालय का दो दिवसीय बहिष्कार का एलान किया। बुधवार को हुई बैठक में अधिवक्ता 11, 12 सितंबर तक 2 दिन का कार्य बहिष्कार करेंगें। तीन बार उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ हैं। बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी, सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से बताया तहसीलदार न्यायालय और नायाब तहसीलदार न्यायालय में दाखिल खारिज की प्रक्रिया जिसमें पत्रावली में साक्ष्य पूर्ण होने के बाद भी समय से दाखिल खारिज के आदेश नहीं हो रहे हैं। नायाब तहसीलदार पूर्व वाले आदेश पारित पत्रावली का अपलोड न होने देना, संशोधन आदेश समय से न होना, त्रुटिवस आदेश पत्रावली में समय से पूरे आदेश पारित न करना, टी नंबर समय से न दायर वाली पत्रावली समय से रजिस्टर में दर्ज न करना आदि है। व...