एटा, मार्च 8 -- खेत पर जाने के लिए सड़क पार कर रहे किसान को डंपर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। एकत्रित ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद आक्रोश जताते हुए जाम लगा दिया। दो घंटे तक शव को नहीं उठने दिया गया। दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक, क्लीनर को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खुला। थाना जसरथपुर के गांव भोज्जपुर निवासी 35 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र किशन सिंह शनिवार सुबह करीब नौ बजे खेत पर जा रहे थे। सड़क पार करते समय गांव के पास ही गिट्टी से भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया। शरीर पर पहिया चढ़ने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक, क्लीनर को ग्रामीणों को पकड़ लिया और बं...