लखनऊ, फरवरी 17 -- अलीगंज इलाके में एक घर के ड्राइव-वे में खड़ी गाड़ियों को कुछ लोगों ने पत्थर से तोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गृहस्वामिनी ने पूर्व किराएदार व उसके रूम पार्टनर पर घटना अंजाम देने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। अलीगंज के 122 चंद्रलोक मोहल्ला निवासी प्रो. दीपिका श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर के ड्राइव-वे में स्कार्पियो सहित कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं। 12 फरवरी की रात को एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ियों पर पत्थर मारे, जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। दीपिका श्रीवास्तव ने दी गई तहरीर में कहा कि घटना सीसीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर घटना अंजाम देने वाले का हुलिया बिल्कुल उनके पूर्व किराएदार के जैसा है। जिससे पता चलता है कि पूर्व किराएदार ने घटना की है। साथ में उसका रूम पार्टन भी म...