लखनऊ, दिसम्बर 29 -- अलीगंज में डीपी बोरा वाटिका के सौन्दर्यीकरण की नींव सोमवार को रखी गई। इस दौरान वाटिका में सुविधाओं का शिलान्यास किया गया। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राजकीय शीतगृह परिसर अलीगंज में डीपी बोरा वाटिका के सौन्दर्यीकरण एवं अवस्थापना सुविधाओं का शिलान्यास किया करते हुए दो दिवसीय कृषक गोष्ठी में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. नीरज बोरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्यान मंत्री ने कहा कि डीपी बोरा वाटिका का जीर्णोद्धार क्षेत्र के लिए हरित विरासत को सहेजने का महत्वपूर्ण कदम है और आने वाली पीढ़ियों को इससे प्रेरणा मिलेगी। मंत्री ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की लंबित कार्यों को समय से पूरा किया जाए, ताकि आम लोगों को इसका लाभ जल्द मि...