जमुई, जून 15 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को सिकंदरा विधानसभा अंतर्गत अलीगंज प्रखंड में माई-बहन योजना को लेकर एक विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया। कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महिला को 2500 रूपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दिए जाने का वादा किया गया है। इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने स्त्रिरय रूप से भाग लिया और कांग्रेस पार्टी की इस सामाजिक और न्यायिक योजना से जुड़ने की इच्छा जताई। यह योजना विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भरता, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में प्रोत्साहित करने हेतु बनाई गई है। बिनोद कुमार चौधरी ने कहा कि माई-बहन योजना केवल आर्थिक स...