जमुई, नवम्बर 11 -- अलीगंज । निज संवाददाता सिकंदरा(सु) विधान सभा अंतर्गत अलीगंज प्रखण्ड के तेरह पंचायतो के सभी 125 मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासनिक देख-रेख में बिहार विधान सभा चुनाव 2025 शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। सुबह सात बजे से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। मतदान के प्रति लोगो मे खासा उत्साह दिखा। अलीगंज प्रखण्ड में कुल 99399 मतदाता है जिसमे 52161 पुरुष व 47238 महिला मतदाता है। प्रखण्ड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि अलीगंज में कुल 60 .17 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमे 55..78पुरुष,और 65.07 प्रतिशत महिला ने मतदान किया। प्रखण्ड के अधिकांश बूथों पर पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की लंबी कतारें देखी गई। सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या110 कोडवरिया दाया भाग में 84....