एटा, नवम्बर 12 -- अलीगंज पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में छात्रों की मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक क्षमता के सर्वांगीण विकास को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता डीएवी इंटर कॉलेज मैदान में हुई। प्रतियोगिता में कई बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, लेमन रेस, लॉन्ग जंप, हाईजंप, 100 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ इन खेलों में प्रतिभाग किया और अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने न केवल जीतने के लिए बल्कि अपने आत्मविकास और सामूहिक सहयोग की भावना से खेलों में भाग लिया। पूरे मैदान में जोश, उल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं की ऊर्जा और समर्पण ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में...