एटा, अक्टूबर 3 -- तहसील के सभागार मे एसडीएम ने मतदाता वृहद पुनरीक्षण अभियान में हुए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आयोग से वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। तहसील के सभागार में शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा में एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के लिए 349 बीएलओ, 40 सुपरवाइजर तैनात किए गए है, जिनके मतदाताओं को लेकर अलग-अलग समय में समीक्षा की जा रही है। इससे आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराया जा सके। उन्होंने बताया कि बीएलओ, सुपरवाइजर के कार्यों की स्क्रूटनी हुई। जिसमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा हुई। उनकी प्रगति का मूल्यांकन किया गया है। अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और सटी...