एटा, जुलाई 9 -- एटा-अलीगंज मार्ग जो पहले से ही अपने संकरेपन के लिए जाना जाता है। उस पर गल्ला मंडी के बाहर लगने वाला जाम एक और गंभीर और बड़ी समस्या बना हुआ है। इस समस्या ने मार्ग से गुजरने वाले वाहन सवारों और राहगीरों को परेशानी में डाल दिया है। यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि अब स्थायी बन गई है। खासकर जब कृषि उत्पादों की खरीद-फरोख्त चरम पर होती है तक यह समस्या घंटों परेशानी बनी रहती है। एटा-अलीगंज मार्ग पर गल्ला मंडी के बाहर लगने वाला जाम सिफ एक स्थानीय समस्या नहीं, बल्कि शहरी नियोजन और यातायात प्रबंधन की एक बड़ी चुनौती बन गया है। बुधवार को एटा-अलीगंज मार्ग गल्ला मंडी के अंदर से मार्ग के दोनों तरफ पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कुसाड़ी बाईपास से शीतलपुर गांव तक लंबा जाम लगा रहा। इसमें फंस सैकड़ों कारे, दोपहिया वाहन, रोडवेज बसें, ट्रक ...