भागलपुर, मार्च 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वासंतिक नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार भी शहर के आधा दर्जन स्थानों पर भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। पूजा समितियां व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। प्रतिमा निर्माण का कार्य भी तेजी से जारी है। अलीगंज स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा स्थान हाट समिति द्वारा पिछले 96 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मंदिर की स्थापना 1928 में हुई थी, तब से लगातार भव्य आयोजन होता आ रहा है। मंदिर का शीशे की नक्काशी से सुसज्जित वास्तुशिल्प श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। मुख्य द्वार पर हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी गई हैं, जो भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक हैं। दुर्गा पूजा के दौरान करीब 1 किलोमीटर तक सड़क पर भव्य मेला लगता है, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिम...