एटा, मार्च 18 -- गैरेज में खड़ी कार में अचानक से आग लग गई। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला कूंचादायम निवासी मेबीस पत्नी रिहान के नाम कार है और गैरिज में कार खड़ी हुई थी। मंगलवार दोपहर को अचानक से कार में आग लग गई। धुंआ उठने पर घरवालों को जानकारी हुई और घर से बाहर निकल आए आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार आग का गोला बन गया। कार के टायर फटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। एकत्रित लोगों ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए। जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वाहनस्वामी ने हाल में ही कार खरीदी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...