एटा, जून 25 -- अलीगढ़ मंडल के सबसे बड़े अलीगंज स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू करने के लिए जिला खेल कार्यालय से तैयारियां तेज कर दी है। उप क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ठ के निर्देशन में स्टेडियम में एथलेटिक्स गतिविधियां शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दो कोच की नियुक्ति की गई है। उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगंज मे खेल गतिविधि शुरू करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से जिला खेल कार्यालय एटा ने अलीगंज स्टेडियम में कबड्डी एवं कुश्ती खेल प्रशिक्षकों की तैनाती कर दी है। बुधवार को खंड विकास अधिकारी अलीगंज के सहयोग से कबड्डी और कुश्ती खेल का मैदान भी तैयार करवा दिया गया है। जल्द ही क्षेत्रीय खिलाड़ियों को यहां पर खेलने का अवसर दिया जाएगा। कोच के माध्यम से अलीगंज के खिलाड़ियों को कबड्डी और कुश्ती खेल में प्रशिक्...