एटा, जुलाई 18 -- पशुपालन विभाग की उदासीनता का खामियाजा अलीगंज क्षेत्र के पशुपालक भुगत रहे हैं। हालात यह है कि चिकित्सकों व स्टाफ की कमी के कारण अस्पतालों में पशुओं का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के कुल 14 पशु अस्पतालों में से छह अस्पताल बंद पड़े हैं। अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र के सभी पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों व स्टाफ की कमी होने से पशुपालकों को पशुओं का इलाज कराने के लिए काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल न खुलने से पशुपालकों को अपने बीमार जानवरों का इलाज कराने के लिए झोलाछापों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे उनके जानवरों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है। बता दे कि अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र में कुल 14 राजकीय पशु अस्पताल है। इनमें छः पशु चिकित्सालयों में कोई डॉक्टर नहीं ह...