एटा, दिसम्बर 11 -- गुरुवार को अलीगंज क्षेत्र के एक राइस मिल में दो ट्रक भरकर संदिग्ध चावल पकड़ा गया। अधिकारियों की टीम ने संबंधित चावल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। शाम होते-होते पूरा मामला ही बदल गया। दोपहर तक जो अधिकारी इस चावल को संदिग्ध बता रहे थे वहीं शाम को इस चावल को सही बताने लगे। गुरुवार को एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता को सूत्रों से जानकारी मिली कि ब्लॉक क्षेत्र के गांव फतेहपुर जनासी में दो ट्रक भरकर सरकारी चावल बाहर भेजा जा रहा है। यह चावल पीडीएस का बताया गया। जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार हिमांशु पांड़ेय, एमआई हरनेश सिंह, पूर्ति निरीक्षण रजनेश रंजन को जांच के लिए मौके पर भेजा गया। गांव स्थित राइस मिल के परिसर में दो ट्रक चावल की बोरियों से लगे खड़े मिले। इसमें एक में ट्रक में 417 एवं दूसरे ट्रक में 425 चावल बोरे मिले। मौके...