जमुई, जून 30 -- सिंकन्दरा/अलीगंज। निज संवाददाता सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह मौजा स्थित कैलाश डैम से बोरे में बंद सड़ी-गली अवस्था में 18 वर्षीय लड़की का शव सिकंदरा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि लोग गाय चराने डैम के किनारे गए थे, तभी डैम किनारे एक बोरा दिखाई दिया जिससे बदबू आ रही थी। लोग जब नजदीक जाकर देखा तो लड़की का बाल दिखाई दिया। लोगों के द्वारा हल्ला करने पर डैम किनारे भीड़ जमा हो गई। मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार द्वारा सिकंदरा थाना को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने सड़ी गली अवस्था में लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कही दूसरे जगह हत्या कर लाश को बोरे में बंद कर रस्सी से लपेटकर अच्छी तरह से पत्थर से बांधकर डैम में लाश को डुबाया गया। चर्चा है कि रस्सी ...