जमुई, दिसम्बर 23 -- अलीगंज । निज संवाददाता जमुई-नवादा-शेखपुरा जिले की सीमा पर सिथत जमुई जिले के अलीगंज प्रखण्ड के मानपुर व भलुआना मौजे में स्थित कैलाश डैम केवल एक जलाशय नहीं, बल्कि बिहार के पर्यटन मानचित्र पर उभरता हुआ एक ऐसा अनमोल रत्न है, जिसे इसकी बेपनाह खूबसूरती के कारण बिहार का मेघालय कहा जाता है। पहाडि़यों व जंगल की गोद में बसा यह स्थल प्रकृति प्रेमियों, शांति की तलाश करने वालों और रोमांच के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अलीगंज कर दक्षिणी भाग में सिथत प्राकृतिक का अनूठा संगम स्थल है। छोटी-छोटी पहाडि़यों व जंगलों से घिरा यह डैम सुबह और शाम के वक्त अद्भुत छटा बिखेरता है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। जिला मुख्यालय से 38 किमी पश्चिम तथा अलीगज से दक्षिण अंतरजिला पर होने के कारण यहाँ दूर- दूर से लोग उल्हुआ बाब...