एटा, सितम्बर 15 -- महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार के तैयारी के बीच भाई ने पुलिस को हत्या की सूचना दे दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस श्मशान घाट से महिला को शव को उठा लाई और पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि महिला काफी समय से बीमार थी। बीमारी के कारण महिला की मौत हुई है। थाना सकीट के गांव बावली निवासी ज्ञान सिंह की शादी पांच साल पहले गीता (25) निवासी नगला भोपाल थाना मलावन के साथ हुई थी। दोनों से एक बेटा और एक बेटी है। बताया जा रहा है कि गीता काफी समय से बीमार थी और इलाज चल रहा था। रविवार रात को हालत बिगड़ने पर परिवारीजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने महिला गीता को मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को ससुरालीजन घर ले आए। सोमवार सुबह घरवाले शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैया...