लखनऊ, नवम्बर 8 -- जर्जर तारों की मरम्मत, डीडी मीटर लगाए जाने आदि के कार्यों के कारण शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सात घंटे तक रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत 33/11 पुरनिया उपकेंद्र के एचआईजी पोषक के जर्जर तार व पोल बदलने का कार्य किया जाएगा। लिहाजा, सेक्टर सी अलीगंज और नेहरू बाल वाटिका के आस पास की बिजली आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बाधित रहेगी। सब स्टेशन- सेक्टर-आई के फीडर- 60 फीट रोड एवं प्रभात चौराहा से जुड़े 400 केवीए जानकी विहार गेट, जानकी विहार पार्क, प्रभात चौराहा पर डीटी मीटर लगाए जाने का कार्य किया जाना। जिसके कारण जानकी विहार, प्रभात चौराहा एवं आस पास के क्षेत्र में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तब आपूर्ति बाधित रहेगी। यूपीआईएल एवं मवैया लोको की बिजली बंद रह...