लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- मैगलगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब अलियापुर तिराहा से बाबे के पब्लिक इंटर कॉलेज होते हुए चपरतला अंडरपास तक संपर्क मार्ग का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। करीब 1400 मीटर लंबी इस सड़क को लेकर शासन स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है। लोक निर्माण विभाग जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगा। यह जानकारी अजबापुर शुगर मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना समिति मैगलगंज के संचालक अनिल राठौर को मिल शुभारंभ अवसर पर दी गई। बतादें कि इस सड़क के निर्माण को लेकर मैगलगंज गन्ना समिति के संचालक अनिल राठौर ने पहल की थी। हाल ही में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में उन्होंने इस मांग को जिलाधिकारी के समक्ष प्रमुखता से उठाया था। उनकी पहल पर डीसीएम ग्रुप अजबापुर ने भी आगे बढ़कर इस परियोजना को समर्थन दिया। सूत्रों के अनुसार, उत्तर...