कानपुर, नवम्बर 28 -- शिवली, संवाददाता। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के तहत दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर मैथा क्षेत्र के अलियापुर गांव के समीप आम लोगों के आवागमन के लिए बनाए गए रेलवे अंडरपास रेलवे में चलते जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हल्की बारिश होते ही जलमग्न हो जाते हैं। इससे पैदल राहगीरों समेत वाहन सवार लोग आवागमन में दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। अंडर पास में करीब एक माह पहले हुई बारिश का पानी आज तक भरा हुआ है। इससे लोगों को कीचड़ युक्त पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। मैंथा ब्लाक क्षेत्र के मैंथा-रानियां मार्ग पर अलियापुर गांव के समीप आम लोगों के साथ- साथ वाहनों के आवागमन के लिए डीएफसी द्वारा एक भूमिगत अंडरपास बनाया गया था।अंडरपास बनाने के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा जल निकासी मार्ग प्रकाश समेत अन्य व्यवस्थाओं की अनदेखी ...