हरिद्वार, नवम्बर 17 -- बढ़ती ठंड और संभावित शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। गरीब, असहाय और बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई। सीडीओ ललित नारायण मिश्रा ने सभी एसडीएम, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलेभर में अलाव जलाने के लिए स्थान तुरंत चिन्हित किए जाएं, ताकि जरूरतमंद लोगों को रात में राहत मिल सके। साथ ही रैनबसेरों का निरीक्षण कर बिस्तर, बिजली, साफ पानी, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था सहित सभी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शीतलहर का असर बढ़ने से पहले ही सभी तहसीलों में स्थानीय अधिकारियों की बैठक कर व्यवस्थाएं समय से पुख्ता कर ली जाएं, जिससे कोई गरीब व्यक्ति ठंड से प्रभावित ...