भभुआ, दिसम्बर 29 -- झुलसी महिलाओं में उफरवलिया और सिकठी गांव की हैं रहनेवाली ठंड से बचने के लिए पुआल से सेंक रही थीं शरीर, अस्पताल में भर्ती (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलाव से शरीर गर्म करने के दौरान दो महिलाएं आग की चपेट में आकर सोमवार को झुलस गईं। झुलसी महिलाओं में भभुआ थाना क्षेत्र के उफरवलिया गांव निवासी नंदलाल तिवारी की 60 वर्षीया पत्नी शकुंतला देवी और सिकठी गांव अजय कुमार की पत्नी कविता देवी शामिल हैं। दोनों महिलाओं को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। उधर, रामगढ़ थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव में सोमवार की शाम घर के पास पुआल जलाकर ठंड से बचने के लिए अलाव तापने के दौरान कविता देवी झुलसी है। परिजन ...