बस्ती, दिसम्बर 25 -- बस्ती। पैकोलिया थानाक्षेत्र के तेंनुआ गांव में अलाव सेंकते समय 40 वर्षीय आशाकर्मी आग की चपेट में आकर झुलस गई। रिश्तेदारों ने घायल महिला को निजी वाहन से कैली हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हर्रैया थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी 40 वर्षीय अमरावती मिश्रा पत्नी तरुण मिश्रा अपने टूटे हाथ का इलाज करने के लिए बहन के गांव तेंनुआ थाना पैकोलिया आई थीं। वह अपने गांव की आशाकर्मी थीं। रात में अलाव सेंकते समय आग की चपेट में आ गईं। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने मेडिकल कॉलेज बस्ती पहुंचाया। इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद कासिम ने बताया कि आग की चपेट में आने से अमरावती की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...