कटिहार, दिसम्बर 1 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के कोशकीपुर राम मंदिर टोला वार्ड संख्या 2 में रविवार की सुबह मवेशियों के लिए अलाव जलाने के दौरान एक महिला आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई और परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घायल इंदू देवी वकील यादव की पत्नी बताई गई है। गंभीर अवस्था में घायल महिला को परिजन और ग्रामीण तुरंत पीएचसी कुरसेला लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला का पूर्णिया में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...