बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली। सर्दियों में अलाव के लिए लकड़ी का टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार शासन की फटकार से पहले ही अलाव के लिए लकड़ी खरीद करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार अलाव की लकड़ी के लिए ई-निविदाएं मांगी गई हैं। अभी तक चार फर्में आई हैं। उनके कार्य के आधार पर लकड़ी का टेंडर दिया जाएगा। इसमें कोई कोताही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के भी नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है मौसम को देखते हुए लकड़ी की खरीद होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...