मिर्जापुर, दिसम्बर 8 -- मिर्जापुर। संतनगर थाना क्षेत्र के कन्हईपुर गांव में रविवार की सुबह अलाव की आग सेकते समय 33 वर्षीय रामजनम नामक युवक झुलस गया। उसे इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार को चचेरा भाई राम जनम सुबह अलाव के पास बैठ कर आग सेक रहा था। उसी समय किसी से धक्का लग जाने से वह आग में गिर गया। इससे राम जनम गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने आनन फानन में निजी साधन से झुलसे रामजन्म को पीएचसी पटेहरा ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर विभूति नारायण मिश्र ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए। डाक्टर ने बताया कि युवक 30 फीसदी झुलसा है। उसे बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतनगर राजेश कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि तहरीर मिलने प...