मऊ, जनवरी 1 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत दुबारी मोड़ पर निरीक्षण के दौरान अलाव नहीं जलता पाए जाने जाने पर नायब तहसीलदार भड़क उठे। उन्होंने तुरंत अधिशासी अधिकारी को सूचना देते हुए तुरंत अलाव जलाने की व्यवस्था किया। इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी ने सफाई नायक का पांच दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए। तहसील के नायब तहसीलदार गौरव प्रताप सिंह अपने राजस्व कर्मियों के साथ बुधवार की देर शाम नगर पंचायत मधुबन के दुबारी मोड़ पर पहुंचे। वहां पहले से थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह उपस्थित थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद वहां अलाव नहीं जल रहा था। इस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को फोन कर इसकी जानकारी दी। नायब तहसीलदार की सूचना पर मौके पर अधिशासी अधिकारी पहुंचे और अलाव जलाने के लिए सफाई कर्मी नायक...