कन्नौज, दिसम्बर 31 -- समधन, संवाददाता। सर्दी का कहर दिनों दिन बढ़ रहा है। इसके बाद भी नगर पंचायत प्रशासन अलावा के नाम पर खाना पूरी कर रहा है। शीतलहर व सर्दी के कारण कूड़ा कचरा जला कर बचाव का प्रयास कर रहे हैं। सर्दी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के शासन ने आदेश जारी किए हैं। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते अलाव जलाने की कार्रवाई कागजों तक सीमित होकर रह गई है। नगर में अक्सर लोग कूड़ा कचरा जला कर सर्दी का बचाव करते हुए देखे जा रहे हैं। नगर पंचायत में बैठे जिम्मेदार कागजों में खाना पूरी कर गरीबों के साथ छलावा कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश भी बेअसर साबित हो रहे हैं। नगर में गिने चुने स्थान पर अलाव जला कर खानापूरी की जा रही है। जबकि मुख्य मार्ग पर भी अलाव नहीं दिख रहे हैं। गरीब असहाय लोग व राहगीर सर्दी में ठिठुरने...