मिर्जापुर, जनवरी 12 -- हलिया। क्षेत्र के बैधा गांव निवासी मजदूर शनिवार को नकहरा में अलाव तापते समय माल वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गया था। वाराणसी में उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मजदूर का शव रविवार की सुबह उसके घर हलिया पहुंचते ही कोहराम मच गया। हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव निवासी 30 वर्षीय सूरज कोल मजदूर था। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह देहात कोतवाली क्षेत्र के नकहरा में रहता था। यहीं रहकर पीडब्ल्यूडी की ओर से आरसीसी सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। शनिवार की सुबह कार्य स्थल पर सूरज कोल व अन्य मजदूर अलाव ताप रहे थे। उसी दौरान वहां आरसीसी सड़क निर्माण के लिए मैटेरियल लेकर माल वाहन पहुंची। चालक वाहन को बैक कर रहा था। बैक करते समय अलाव ताप रहा सूरज वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया...