फतेहपुर, जनवरी 23 -- अमौली। खेत में पानी लगाते समय सर्दी लगने पर सरहन बुजुर्ग लिंक मार्ग के किनारे अलाव ताप रहे किसान को तेज रफ्तार पिकअप में कुचल दिया। दूघिया की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएचसी अमौली पहुंचाया, जहां के नाजुक हालत में डाक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। घायल की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चांदपुर थाने के सरहन बुजुर्ग मजरे छेद्धदू का डेरा निवासी 55 वर्षीय रमाकांत निषाद बलकट लिए हुए खेतों में प्राइवेट ट्यूबवेल से पानी लगाए हुए था। देर रात सर्दी से बचने के लिए लिंक मार्ग के किनारे अलाव जलाकर ताप रहा था। तभी गांव में खुली प्राइवेट डेरी से दूध ले कर जा रही पिकप किसान को टक्कर मारते हुए निकल गई। किसान गंभीर हालत में मौके पर पड़ा था। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे दूधिया जगदी...