चतरा, नवम्बर 29 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। गिद्धौर थाना क्षेत्र के सिमरातरी गांव में एक अज्ञात वाहन के चकमे से एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक गांव के कैलाश भुइयां के पुत्र विकास भुइयां है। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कुछ लोग सड़क के किनारे ठंड से बचने के लिये अलाव जलाकर ताप रहे थे। इसी क्रम में बघमरी की ओर से एक अज्ञात वाहन तेज रफ्तार से आ रहा था, ऐसा लगा कि वह गाड़ी युवक पर चढ़ा देगा, जिससे वह भागकर खेत में जा गिरा। इससे युवक की जान बच गयी। घायल युवक का शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...