मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- कुण्डवा चैनपुर, नि. स.। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़वा खुर्द गांव में अलाव तापने के दौरान जलकर बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बड़वा खुर्द निवासी गुलाबी साह 65 वर्ष के रूप में की गयी है। घटना के समय परिजन खेत में काम करने गये थे। मृतक की पत्नी शकुंतला देवी ने बताया कि आंगन में ही अलाव जलाकर सुबह शाम सभी लोग तापते थे। मंगलवार खाना खाने के बाद पत्नी खेतों के तरफ चली गयी । उसके पति आंगन में ही अलाव ताप रहे थे। जब वह चार बजे लौटकर आयी तो उसके पति घर के चापाकल के समीप झुलसे पड़े थे। उनकी मौत हो चुकी थी। उनका शरीर पूरी तरह जल चुका था । पत्नी ने आशंका जतायी है कि अलाव तापने के दौरान वे आग की चपेट में आ गये और अपने को बचाने के लिये चापाकल के पास गये। आग पूरी तरह तरह पकड़ लिया था और वे छटपटा कर दम तोड़ दिये। मृतक क...