लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां के ग्वारी गांव की रहने वाली 45 साल की रेखा मोदी की आग में झुलसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को रेखा ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थीं, तभी अचानक उनकी साड़ी ने आग पकड़ ली। जब तक वहां मौजूद लोग आग बुझा पाते, तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थीं। यह भी पढ़ें- लखनऊ में ठंड का सितम जारी, न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री; गलन से मिलेगी राहत आनन-फानन में परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए और बर्न यूनिट में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर थी। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। इस घटना ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि ठंड में अलाव का इस्तेमाल करते ...