कोडरमा, दिसम्बर 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम वैधडीह में रविवार को ठंड से बचने के लिए घर के बाहर अलाव जला रही एक महिला आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कड़ाके की ठंड के कारण महिला अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ अलाव जला रही थी, इसी दौरान उसके कपड़ों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी। घायल महिला की पहचान करिश्मा कुमारी (32 वर्ष), पति सोनू कुमार, निवासी वैधडीह के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार ...