देवघर, दिसम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि करौं प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम 40 वर्षीया कुंती कुमारी अलाव तापने के दौरान आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर के अनुसार एएनएम की हालत गंभीर है। झुलसी एएनएम कुंती कुमारी ने बताया कि रोज की तरह ड्यूटी समाप्त कर घर लौटी थी। घर पर ठंड से बचने के लिए अलाव जला ताप रही थी। उसी दौरान अचानक कपड़ों में आग लग गई। आग लगने से घबरा गई और शोर मचाया, आसपास मौजूद लोगों व परिजनों ने आग बुझाई। हालांकि तब तक वह झुलस चुकी थी। परिजनों ने बिना देर किए सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी ओपी की पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...