शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- अलाव जलाने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस ने नगर में विरोध जुलूस निकालकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक अयूब हुसैन को सौंपा। सोमवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष जाने आलम खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए। नगर अध्यक्ष जाने आलम खान ने कहा कि कुछ स्थानों को छोड़कर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीषण ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोग ठंड में परेशान है। वरिष्ठ नेता चांद अंसारी ने कहा कि जल निगम के द्वारा वाटर सप्लाई लाइन डालने के नाम पर नगर की अधिकांश सड़के खोद कर डाल दी गई है। इस दौरान मो.फिरोज, अजय पाठक, इमरान, अंश शर्मा, अफजल हुसैन, अनस अहमद, कीर्ति देव मिश्रा, संजय शर्मा, इम्तियाज़ खान, दानिश शेख, वाहिद, सुभाष चंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...