जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर। कांग्रेस नेताओं ने नगर परिषद कपाली के कार्यपालक पदाधिकारी गोपी किशन के नाम सिटी मैनेजर मेहंदी को ज्ञापन सौंपकर शीतलहर व कड़ाके की सर्दी में अलाव जलाने की व्यवस्था शीघ्र करने एवं गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि कपाली क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले काफी लोग हैं, जिन्हें सहायता देने की आवश्यकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में वरीय उपाध्यक्ष जमील अशरफ, नगर सचिव सोहराब अली, वार्ड अध्यक्ष प्रेम टुडू, मो. रफीक, शेख अशरफ, मो. ताज शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...