उरई, जनवरी 8 -- कोंच। कड़ाके की सर्दी से राहत देने के लिए जलाए जाने वाले अलाव अब विवाद की वजह बनते नजर आ रहे हैं। नगर क्षेत्र में अलाव व्यवस्था को लेकर उठी मांग एसडीएम दफ्तर तक पहुंच गई है। नाराज कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अलावों की संख्या में इजाफा कराए जाने की मांग उठाई है। इससे सभी लोगों को राहत मिल सके। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने नगर में गिने चुने स्थानों पर अलाव जलाने का आरोप लगाया और कहा नगर पालिका द्वारा अलाव के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कई प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड और रिहायशी इलाकों में अलाव जलाए ही नहीं गए। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामकिशोर पुरोहित जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, कासिम मंसूरी,रज्जाक अंसारी,नवल किशोर जाटव सहित तमाम लोग मौज...