हरिद्वार, दिसम्बर 8 -- डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलास्तरीय अफसरों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अगले सोमवार की बैठक में अफसर अब तक व्यय राशि और शेष बजट का पूरा ब्योरा लेकर आएंगे। डीएम ने कहा कि शीतलहर को देखते हुए सभी क्षेत्रों में अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था के साथ ग्राम पंचायत भवनों में भी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि किसी भी असहाय व्यक्ति को कठिनाई न हो। उन्होंने सभी कार्यालयों और आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस बैठक में सीडीओ ललित नारायण मिश्रा, एडीएम-वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम जितेंद्र कुमार, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला पंचायतीराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, मुख...