हजारीबाग, जनवरी 1 -- बरही प्रतिनिधि। बरही पश्चिमी के मुखिया शमशेर आलम और करियातपुर के मुखिया मनोज कुमार ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर नये वर्ष में लोगों की सेवा का शुभारंभ किया। बरही पश्चिमी के मुखिया शमशेर आलम और करियातपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने ठंड और शीतलहरी को देखते हुए अपने क्षेत्र के चौक चौराहों पर अलाव जलवाया। दोनों मुखिया ने कहा कि इन दिनों भीषण ठंड का कहर है, जिसके कारण गांव, पंचायत के चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी ताकि भीषण ठंड से लोगों को राहत मिल सके। चौक चौराहों पर दुर दराज से आने जाने वाले राहगीरों सहित स्थानीय आमजनों को ठंड से बचाव में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...